CrimeChandauliLatestUttar Pradesh

डीजे बजाने के विवाद में चले लाठी-डंडे,एक की मौत

चन्दौली-होली में डीजे बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद दबंगों ने खून की होली खेली । घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी है,जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर चक्काजाम कर दिया।

आरोप है जब दबंग खून की होली खेल रहे थे,तो पुलिस मौके पर मौजूद रही। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षो के आरोपियों  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Capture 2021 03 30 22.31.03 copy 480x270
अधेड़ की मौत के बाद,रोड जाम करने के लिए बैठे ग्रामीण

दरअसल पूरा मामला बबुरी थाना क्षेत्र के हरडिका गांव का है,जहां सोमवार की रात डीजे बजाने  को लेकर बियार बस्ती और क्षत्रिय बस्ती के लोगों में विवाद हो गया, जिसके बाद लोगों ने समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दबंगों के सर पर जैसे खून सवार था,वो मानने को तैयार नहीं थे।जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।जब तक पुलिस पहुँचती तब तक वहां करीब दर्जन की संख्या में पहुँचे दबंगों ने तांडव मचा दिया,तभी पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।

आरोप है कि बावजूद इसके दबंग नहीं माने और पुलिस के सामने ही मारपीट करते रहे। खुद को बचाने के लिए लोग भागते रहे छुपते रहे,लेकिन घर मे घुसकर मारपीट की और करकट नुमा घर को तोड़ दिया।

Capture 2021 03 30 22.31.41 copy 480x270
गुस्साए ग्रामीणों को समझाती पुलिस

दबंगों ने 60 वर्षीय अर्जुन प्रसाद की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह बबुरी थाने का घेराव करने के साथ ही सड़क को जाम कर दिया।

दिल्ली बरेली की हवाई उड़ानों के समय में किया गया परिवर्तन

बहरहाल इस मामले में पांच नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में भी ले लिया है,लेकिन इस घटना ने जहां पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है, वहीं दबंगों ने भी पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है।सीओ चकिया प्रीति त्रिपाठी ने बताया की दोनो पक्षो की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पवन कुमार श्रीवास्तव ,संवाददाता चंदौली

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!