Advertisement
BareillyLatestReligionUttar Pradesh

कार्तिक पूर्णिमा पर रामगंगा में आस्था की डुबकी, लाखों श्रद्धालुओं ने किया पुण्य स्नान

बरेली। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को रामगंगा तट आस्था, भक्ति और श्रद्धा के सागर में डूबा नजर आया। तड़के सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज़ इलाकों से आए लाखों लोगों ने पवित्र रामगंगा नदी में स्नान कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की। गंगा तट पर हर ओर जयघोष, भजन-कीर्तन और आरती की धुन से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

Advertisement

रामगंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सूर्योदय से पहले ही जुटने लगी थी। महिलाएं कलश और दीप लेकर घाटों की ओर जाती नजर आईं तो पुरुषों ने गंगा जल से अर्घ्य देकर भगवान सूर्य को नमन किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस पवित्र स्नान में शामिल हुआ। श्रद्धालुओं का कहना था कि कार्तिक पूर्णिमा का स्नान सभी पापों का नाश करता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है।

खबर मे क्या क्या

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धा की डुबकी लगाते श्रद्धालु
बरेली के रामगंगा पर कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रशासन की ओर से इस बार सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे। घाटों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे, जबकि जगह-जगह मेडिकल टीम और गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई थी। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग स्नान क्षेत्र बनाए गए, ताकि किसी को असुविधा न हो। नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।

सूर्योदय के साथ ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ती चली गई। भक्तों ने मंत्रोच्चारण के बीच रामगंगा में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। घाटों के किनारे भजन-कीर्तन की गूंज पूरे दिन वातावरण को भक्तिमय बनाए रखी। दिनभर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा और शाम तक घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ता रहा।

कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर रामगंगा तट का दृश्य अत्यंत मनमोहक और शांति प्रदान करने वाला रहा। श्रद्धालुओं के चेहरों पर संतोष और भक्ति की झलक साफ दिखाई दे रही थी। प्रशासन की तत्परता और सुचारु व्यवस्था के कारण पूरा आयोजन शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker