CrimeLakhimpur-KhiriLatestUttar Pradesh

लखीमपुर खीरी तिकुनिया हिंसा – जमानत अर्जी पर सुनवाई आज

लखीमपुर खीरी- तिकुनिया हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की सीजेएम ने शुक्रवार को बदली हुई धाराओं में जमानत अर्जी खारिज की थी। इसके बाद आशीष मिश्रा के अधिवक्ता ने सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। आज सोमवार को दूसरी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी।

वही सेशन कोर्ट में पहले से ही पुरानी धाराओ में 20 दिसंबर को लगाई गई तारीख में अंकित दास सहित पांच लोगों की जमानत अर्जी पर भी आज होगी सुनवाई। वही आशीष मिश्रा की ओर से पेश की गई दूसरी जमानत अर्जी धारा 307 धारा 326 आर्म्स एक्ट की धारा 3/25/30 और 35 के तहत भी जमानत अर्जी दाखिल की गई है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!