क्रांतिकारी किसान मंच ने बीडीए की कमिश्नर से की शिकायत
बरेली । आज क्रांतिकारी किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने बरेली कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर कहा कि बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए )द्वारा रामगंगा आवासीय परियोजनाएं के विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें बीडीए के सचिव किसानों को डरा धमका रहे हैं ,और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने इस बाबत कमिश्नर से शिकायत कर बीडीए सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, और साथ ही इस पत्र को किसान संयुक्त मोर्चा, बरेली विकास प्राधिकरण और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भेजा है।
इन गांवों की की जा रही है भूमि अधिग्रहित
क्रांतिकारी किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि रामगंगा आवासीय परियोजना विस्तार हेतु ग्राम कचौली , अहरोला , नवदिया झादा , बालीपुर अहमदपुर , मोहनपुर उर्फ रामनगर , इटौआ बेनीराम एवं कथरी की भूमि बरेली विकास प्राधिकरण के पक्ष में क्रय हेतु प्रस्तावित की गई है । शिकायत की है कि किसानों को डराया धमकाया जा रहा है और बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार के द्वारा किसानों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही मांग की है कि इस क्षेत्र में अभी तक सर्किल रेट नहीं बढ़ा है सर्किल रेट बढ़ाकर चार गुना मुआवजा पर भूमि अधिग्रहण किया जाए। उनका कहना है कि भूमि अधिग्रहण करने के बाद लोगों को टुकड़ों में पैसा मिलता है ,और इसमें काफी लंबा समय लग जाता है ,उन्होंने मांग की है कि भूमि अधिग्रहण करने के बाद तत्काल सारा पैसा दिया जाए।
उन्होंने यह भी मांग की है कि जो किसान अपनी मर्जी से भूमि को विकास प्राधिकरण को देना चाहते हैं, उस भूमि को अधिग्रहित किया जाए ,किसानों पर दबाव बनाकर , डरा धमका कर भूमि अधिग्रहण नहीं की जाए। क्रांतिकारी किसान मंच ने कमिश्नर बरेली को यह पत्र दिया है ,साथ ही पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन , बरेली विकास प्राधिकरण और किसान संयुक्त मोर्चा को भी भेजी है।
ज्ञापन के दौरान कैलाश पृथ्वी हरीश कुमार सतीश कुमार विवेक कलियर अवधेश सुरेंद्र कुमार देवेंद्र कुमार राकेश कुमार हिमांशु आदि लोग मौजूद रहे