Health/FitnessBareillyLatestUttar Pradesh

कोविड-19 और बेहयाई को दावत देता स्विमिंग पूल

बरेली – कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है,सरकार इस पर काबू पाने के भरकस प्रयास कर रही है।यहां तक कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर हाई कोर्ट ने भी प्रदेश के 5 जिलों में पूर्णतया लॉक डाउन लगाने तक का फरमान जारी कर दिया है। वही बरेली के थाना इज्जत नगर की पुलिस चौकी वेरियर नंबर 1 क्षेत्र के एयर फोर्स से ग्राम कासमपुर मार्ग पर एक गड्ढा खोदकर स्विमिंग पूल नुमा आकार दे दिया गया है। जिसमें सैकड़ों की तादाद में टीनएजर युवा एक साथ स्नान करते है। यह कोरोना कोरोना को तो दावत दे ही रहा है साथ ही साथ मार्ग से गुजरने वाली महिलाएं भी इस बेहयाई से परेसान है।

Capture 2021 04 21 00.53.31 copy 480x270 1

कोविड-19 को लेकर क्या सरकार क्या जनता हर शख्स भय में है।एहतियात बरतने के लिए सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की।यहां तक कि मास्क न लगाने पर 1000 हज़ार रुपये का जुर्माना भी रखा गया ताकि जुर्माने की बजह से ही लोग मास्क का प्रयोग करें।प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू भी जारी है।कोरोन से यूपी में 24 घंटे में 95 मौतें हो चुकी है और इन 24 घंटो में संक्रमितों का आंकड़ा 5 हज़ार के करीब पहुंच चुका है।सरकार ने 2 ग़ज़ दूरी बनाए रखने की अपील की है।मगर यहां खुलेआम सैकड़ों की तादात में बच्चे एक साथ पानी मे स्नान कर रहे हैं।यहां स्नान करने के 20 रुपये घंटे खुलेआम लिए जा रहे हैं।

चौकी से थोड़ी दूरी पर है स्विमिंग पूल

गौर करने बाली बात ये है कि अगर कोई बिना मास्क के पाया जाए तो उससे 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा मगर पुलिस चौकी से महज 5-6 सौ मीटर दूर ये स्विमिंग पूल चंद पैसों के कमाने की खातिर खुलेआम चल रहा है।और हैरत की बात ये है कि पुलिस ने अबतक इसपर गौर क्यों नहीं किया।वहीं इस मार्ग से महिलाएं भी गुज़रती है और यहां अर्धनग्न अवस्था मे टीनएजर बच्चे बेहयाई से खड़े होते हैं। खैर ये अलग विषय है भगवान न करे अगर इन बच्चों में से एक भी संक्रमित हुआ तो ये कितनों को संक्रमित कर सकता है।अगर ऐसा हुआ तो हालात भयावय होते देर नहीं लगेगी।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!