कोटेदार बोले लाभांस वृद्धि नहीं हुई तो होगी अनिश्चित कालीन हड़ताल
बरेली : उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की बरेली इकाई के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के कोटेदारों की लाभांस वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अंशुल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है और मांगे ना मानने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के पदाधिकारियों के साथ कोटेदार बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश में 90 रुपए का लाभांश दिया जाता है जबकि हरियाणा में कोटेदारों को 200 रुपए प्रति कुंतल, गोवा में 200 रुपए ,दिल्ली में 200 रुपए ,महाराष्ट्र में 250 रुपए उत्तराखंड में 180 रुपए तथा राजस्थान में 20,000 रुपए मानदेय दिया जाता है। कोटेदारों का कहना है कि आगामी 1 जनवरी तक हमारी लाभांस वृद्धि की मांग को नहीं माना गया तो वितरण वहिष्कार करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे ।
मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या
ज्ञापन के दौरान राजेश , नारायण लाल , अंकित , भुपेन्द्र , हीरालाल दिवाकर , सोमपाल , सुमित सैनी , हसीन मियां , हरीश कुमार गुप्ता , रजिया , नजाकत खा , संजय कुमार आदि मौजूद रहे।