जोगी नवादा में शांतिपूर्ण ढंग से निकली कावड़
बरेली : पिछली वर्ष बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा जिस रूट से कावड़ निकालने को लेकर विवाद हुआ था आज उसी रूट से कावड़ को निकाला गया है पूरे रूट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। इस रूट से 11 लोग शांतिपूर्ण ढंग से बगैर डीजे के कावड़ को लेकर निकले, कांवड़िए शांतिपूर्ण ढंग से कांवड़ को लेकर किसी भी तरीके का कोई विवाद कांवड़ निकालने के दौरान नहीं हुआ।
कांवड़ निकालते वक्त विश्व हिंदू परिषद के दिव्य चतुर्वेदी, संजय शुक्ला कावड़ियों के साथ-साथ चले। कावड़ निकालने को लेकर वर्ष 2023 में बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में विवाद हो गया था। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि नई परंपरा डाली जा रही है और इसी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर बैठ गए और कावड़ निकालने का विरोध करने लगे थे।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 इनामी चोर गिरफ्तार
वर्ष 2023 में भी मुस्लिम समुदाय के लोग इस बात पर राजी हो गए थे कि अगर शांतिपूर्ण ढंग से बगैर डीजे के इस रूट से कावड़ को निकाला जाएगा तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा, मगर कुछ खुरवाफाती तत्वों ने डीजे को साथ ले जाने की जिद की और फायरिंग की थी। इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था, पिछले वर्ष यह कावड़ इस रूट से नहीं निकली थी। पिछली वर्ष जोगी नवादा से कावड़ निकालने को लेकर जो विवाद उत्पन्न हुआ था आज उसपर विराम लग गया, अब प्रत्येक वर्ष शांतिपूर्ण ढंग से इसी रूट से कावड़ को निकाला जाएगा।