ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

कथा एवं महायज्ञ 51 कुंडों में विधिवत पूजन हुआ प्रारंभ

बरेली। श्री लक्ष्मी नारायण भागवत कथा एवं महायज्ञ (51 कुंडी) का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। इस महायज्ञ में जिले के आसपास के काफी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। महायज्ञ एवं भागवत कथा में श्री पंच अग्नि अखाड़े के तमाम प्रमुख साधु बरेली आ चुके हैं।

खबर मे क्या क्या

स्थानीय मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में चल रहे लक्ष्मी नारायण भागवत कथा एवं महायज्ञ में आज 51 कुंडों में विधिवत पूजन प्रारंभ किया गया। पूजन के दौरान शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने सपरिवार पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के आयोजक श्री पंच अग्नि अखाड़े के थाना पति स्वामी अजयानंद महाराज जी ने बताया प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक यज्ञ का आयोजन होगा और सायं 3:00 से 7:00 बजे तक प्रमुख संतों के श्री मुख से भागवत कथा भागवत कथा सुनाई जाएगी।

व्यवस्थापक पंकज पाठक ने बताया कि देश के कोने-कोने से साधु संतों के पहुंचने का क्रम जारी है। सभी प्रकार की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं , पुलिस प्रशासन का भी व्यापक सहयोग मिल रहा है।

इस दौरान कमेटी के सचिव पंडित विनोद मिश्रा, आचार्य हेमंत शांडिल्य, आचार्य अनुज मिश्रा, दीपक सक्सेना, गजेंद्र यादव और अनिल गोस्वामी प्रियांशु शंखधर समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker