CrimeJaunpurLatestUttar Pradesh

जौनपुर जिले के शाहगंज में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

जौनपुर के शाहगंज इलाके में एक पत्रकार की गोलियों से भून कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक पत्रकार एक न्यूज़ पोर्टल के लिए काम करते थे और खनन माफियाओं तथा गौकशी करने वालों के खिलाफ खबरें लिखते थे ,इसी को लेकर हत्या किया जाना बताया जा रहा है।

जौनपुर : यूपी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े एक पत्रकार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक 43 वर्षीय आशुतोष श्रीवास्तव एक न्यूज पोर्टल के पत्रकार थे और वे जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहर गांव के रहने वाले थे तथा आज मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे। तभी रास्ते में तीन बदमाशों ने उन पर तावड़तोड़ फायरिंग कर दी। आशुतोष श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई।

jaunpur journalist shotdead 1715577882
मृतक आशुतोष श्रीवास्तव का फाइल फोटो

घटना की सूचना पर पहुंची शाहगंज कोतवाली पुलिस ने मृतक पत्रकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस का मानना है की खबरें लिखने की वजह से रंजिशन यह हत्या की गई होगी। आशुतोष श्रीवास्तव लगातार गौ तस्करों और खनन माफियाओं की खबरें लिखते थे।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!