CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

सर्राफे की दुकान में नकब लगाकर लाखों के जेवर चोरी

बरेली- जिले की तहसील नवाबगंज के गांव रिछोला किफायतुल्लाह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सर्राफा दुकानदार की दुकान काटकर शातिर चोर लाखों के जेवर व कैश लेकर फरार हो गए। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है।

इमरान अहमद अंसारी जोकि भाजपा के नेता इरशाद अहमद अंसारी के बेटे हैं और थाना क्षेत्र हाफिजगंज के लालपुर उस्मानपुर के रहने वाले हैं। उनकी दुकान कस्बे के करीब के गांव रिछोला किफायत उल्ला में है।

इमरान ने हर रोज की तरह सुबह आकर दुकान खोली तो दुकान खोलते ही उनके होश उड़ गए,उन्होंने देखा कि उनकी दुकान में सामान फैला पड़ा था सोना चांदी सारा दुकान से गायब था और पीछे दुकान में एक नकब लगा हुआ था । पीछे पड़े खाली स्कूल में जेवर के खाली बॉक्स पड़े मिले।

सूचना मिलते ही नवाबगंज कोतवाल धनंजय सिंह व चौकी इंचार्ज शक्तावत सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी सर्राफा दुकानदार इमरान से ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इमरान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वह कल बरेली से कुछ माल वापस लेकर दुकान लौटा लेकिन अंधेरे की वजह से वह सामान अपने साथ नहीं ले गया। इमरान का कहना है कि उसने अंधेरा होने की वजह से एक लाख रुपये भी दुकान में रख दिए और वह फिर घर चला गया। सुबह आकर देखा तो दुकान टूटी हुई थी।

मौके पर पहुंचे कोतवाल धनंजय सिंह जब घटनास्थल की जानकारी ले रहे थे तब तीन सोने के टॉप्स केे बॉक्स घटना स्थल से किये जिसमें सोने के आभूषण रखे हुए थे। जिसे कोतवाल धनंजय सिंह ने सर्राफा दुकानदार इमरान को सौंप दिए।

सर्राफा दुकानदार इमरान अंसारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नवाबगंज कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । और चोरी किया हुआ माल बरामद कराने की भी पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!