जनसेवा केंद्र संचालक ने निकाले पेंशन के 3 हजार रुपए, विरोध करने पर की मारपीट
बरेली जिले के थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बंजरिया में जन सेवा केंद्र संचालक पर पेंशन के रुपए चेक करने आए वृद्धि के खाते से 3, हजार रुपए धोखे से निकाल लेने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगा है।
बरेली : जिले के थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बंजरिया में जन सेवा केंद्र संचालक पर पेंशन के रुपए चेक करने आए वृद्धि के खाते से 3, हजार रुपए धोखे से निकाल लेने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगा है।
बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी युधिष्ठिर ने बताया कि वह अपने पिता बुद्धसेन के साथ गांव में ही जनसेवा केंद्र संचालक सुनील कुमार के पास गया था जहां पर उसने अपने पिता बुद्धसेन के खाते के पेंशन के रुपए चेक कर आए थे। जिस पर अंगूठा लगाने के बाद सुनील कुमार ने कहा कि अभी तुम्हारी पेंशन पैसे नहीं आए हैं।
जब बुद्ध सेन बैंक पहुंचे और उन्होंने चेक कराया तो बैंक में बताया कि पेंशन आ चुकी है और कुछ दिन पहले 3 हजार रुपए निकल जा चुके हैं। बुद्धसेन अपने बेटे युधिष्ठिर के साथ जन सेवा केंद्र पहुंचा और सुनील कुमार से जब कहा कि तुमने 3 हजार रुपए निकाल लिए हैं ,इसी बात को लेकर सुनील कुमार युधिष्ठिर और बुद्धसेन के बीच कहां सुनी हो गई। इसके बाद युधिष्ठिर और बुद्ध सी ने थाना शीशगढ़ में तहरीर दी तो सुनील कुमार इसको लेकर रंजिश मानने लगा। शुक्रवार को युधिष्ठिर जब निकाल कर जा रहा था तो सुनील कुमार और उसके भाई सुधीर कुमार ने उसे घेरकर हमला कर दिया और युधिष्ठिर को लाठियां से जमकर मारा पीटा। इस मारपीट में युधिष्ठिर गंभीर घायल हो गया। युधिष्ठिर को शीशगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां पर उसका उपचार हो रहा है।