BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

इज्जतनगर पुलिस ने 242 किलो डोंडा के साथ 2 को किया गिरफ्तार

बरेली । इज्जतनगर पुलिस ने एक इनामी बदमाश के साथ 2 तस्करों को धर दबोचा। तस्करों के पास से 242.300 किलो डोंडा बरामद हुआ है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े दोनों डोडा तस्कर

पुलिस के अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय चंद्रकांत मीणा द्वारा गठित इज्जत नगर पुलिस टीम और एसटीएफ लखनऊ द्वारा शनिवार को शाम साढ़े 5 बजे पीलीभीत बायपास पुल के नीचे से दो अभियुक्तों कृष्ण उर्फ कृष्णपाल पुत्र चिरौंजीलाल निवासी ग्राम गौटिया नगला मजरा क्योना शादीपुर थाना भमौरा व पुष्पेन्द्र पुत्र राजेश साहू निवासी कस्बा विसारतगंज मोहल्ला कचियाना थाना विसारतगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 242. 300 किलो डोंडा बरामद हुआ। इन दोनों अभियुक्तों में से कृष्ण उर्फ कृष्णपाल 25000 रुपए का वांछित इनामी बदमाश है। दोनों अभियुक्तों का पुराना अपराधिक इतिहास भी है।

खबर मे क्या क्या

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इज्जत नगर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव थाना इज्जतनगर , उप निरीक्षक आशुतोश कुमार त्रिपाठी एसटीएफ लखनऊ, प्रताप नरायण सिंह एसटीएफ लखनऊ, इज्जतनगर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक , उप निरीक्षक रोहित शर्मा ,सचिन शर्मा , वेद सिंह ,हेड कांस्टेबल गिरजा शंकर यादव एसटीएफ,लखनऊ, दिलीप कुमार एसटीएफ,लखनऊ ,मुकेश प्रजापति एसटीएफ,लखनऊ , इज्जत नगर थाने के कांस्टेबल प्रज्जवल ,शुभम त्यागी शामिल थे। दोनों अभियुक्तों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker