स्मार्ट सिटी को जलभराव से मुक्त करना बेहद ज़रूरी-पम्मी वारसी
बरेली – जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि बरेली में कुछ देर ही हुई पहली बारिश में जलभराव जगह – जगह नज़र आया। जलभराव के कारण को देखा जाए तो जहाँ तक उन्होंने समझा हैं वो यह है कि जल निकासी के रास्तों को सबसे पहले दुरुस्त करना ज़रूरी हैं। जब तक जलनिकासी का रास्ता ठीक से बनाया नही जाएगा तब तक यह समस्या खत्म होने वाली नही है।
दुकानों व घरो के बाहर कही नाली है और कही नही हैं। नालों व नालियों की पूरी तरीके से साफ सफ़ाई करना जरूरी है। ज़्यादातर तालाब पट चुके है जो तालाब वर्तमान में है उनको गहरा होना चाहिए। सुभाष नगर के जलभराव के लिये जलनिकासी के रास्ते को ठीक किया जायें और बिहारीपुर,मलूकपुर जलभराव के निजात को जसौली की टक्कर की पुलिया जो जलनिकासी का मुख्य रास्ता हैं उसको चौड़ा करके बनाया जाये।
जब जलनिकासी के रास्ते सही हो जाएंगे तो बारिश का पानी तेज़ी के साथ निकल जायेगा ज़िससे लोगों को जलभराव जैसी जटिल समस्या से निजात मिल सकती है। इसके लिये सम्बंधित विभाग एक सर्वे टीम का गठन करें और खराब पड़े जलनिकासी के रास्तों को दुरूस्त कराये। बारिश के पानी को नदियों में छोड़ने के लिये उसके फिल्टर करने के बाद नदियों में छोड़ें। सम्बंधित ज़िम्मेदार विभाग इस ओर भी कार्य करें तभी शहर को जलभराव से मुक्ति मिलेगी और बरेली स्मार्ट सिटी बन पाएगा।