घुसपैठियों की तलाश में बरेली में सघन अभियान, डीएम-एसएसपी खुद उतरे मैदान में

बरेली। जनपद को अवैध घुसपैठियों से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने सघन स्तर पर बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान और धरपकड़ के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य स्वयं फील्ड में उतरकर टीमों के साथ कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि जिन भी संदिग्धों की पुष्टि होगी, उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा और आगे की वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मकानों, किराए पर रहने वालों, निर्माण स्थलों, फैक्ट्रियों, ढाबों और अन्य संवेदनशील स्थानों की गहन जांच की जा रही है, ताकि बाहरी और अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान की जा सके। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अवैध रूप से जनपद में निवास न कर पाए।

एसएसपी अनुराग आर्य ने जानकारी दी कि खुफिया एजेंसियों के सहयोग से कुल 29 विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की सख्ती से जांच की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई घुसपैठिया छिपकर रह रहा है या अपनी पहचान छुपाने का प्रयास करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति रह रहा हो या उसकी गतिविधियां असामान्य प्रतीत हों, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचना दें।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और जिले की शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।



