CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

किराना व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा , 4,18,700 रुपए बरामद

बरेली। एसएससी बरेली के निर्देशन में डकैतों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने दो अभियुक्तों को लूट के 4 लाख18 हजार 700 रुपए के साथ गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है ।

खबर मे क्या क्या

थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को टिसुआ के पास से गिरफ्तार किया है जब यह लूट की योजना बना रहे थे। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के नाम विजय पुत्र धर्मपाल, गोला उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय श्याम पाल है । इनके ऊपर डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि दो डकैत टिसुआ के पास सुनसान जगह पर खड़े हैं और डकैती की योजना बना रहे हैं । पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया । इनके पास से लूटी हुई रकम 4 लाख 18 हज़ार सात 700 रुपये बरामद हुई । बीती 19 जुलाई को इन्हीं लुटेरों ने किराना व्यापारी बशीर खान उर्फ बाबू के साथ लूट की थी जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने यह उसी घटना की लूट की बरामद की है ।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार उप निरीक्षक अखिल कुमार कांस्टेबल यदुवीर ओम शरण, विकास, आदि मौजूद रहे।

(रिपोर्ट -सलमान खान)

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker