BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
Trending

लापरवाह और अधिकारियों को गुमराह (mislead) करने वाले दरोगा को एसएसपी ने किया निलंबित

बरेली : अपने कार्य में लापरवाही बरतने तथा उच्च अधिकारियों को गुमराह (mislead) करने,वाली आख्या प्रेषित करने, पूर्व की विवेचना में अनीयताएं बरतने,बैरियर-2 की चीता मोबाइल पर किसी प्राइवेट व्यक्ति का फोटो वायरल होने जैसे कई मामलों से नाराज एसएसपी ने बैरियर तो इंचार्ज दरोगा संजीव कुमार को निलंबित कर दिया।

शासन उच्च अधिकारियों की मनसा है कि जन शिकायतों का सही ढंग से निस्तारण किया जाए ताकि जनमानस को न्याय मिल सके।

खबर मे क्या क्या

गोलीकांड (Firing) के 2 और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

इसी क्रम में आवेदक ओम प्रकाश पुत्र सोहनलाल निवासी धौरेरा माफी निकट महानगर थाना इज्जतनगर के यहां 16/17 मार्च को घटी चोरी की घटना की शिकायत को गंभीरता से न लेने तथा उसमें विलंब करने तथा इस संबंध में आइजीआरएस के माध्यम से भेजी गई गुमराह (mislead) करने वाली आशा प्रेषित करने पूर्व की विवेचना में विलंब तथा स्वेच्छानुसार तथ्यों से अलग पर्चा काटने तथा वर्तमान में चौकी वैरियर-2 की चीता मोबाइल पर प्राइवेट व्यक्ति का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस की छवि धूमिल होने के मामले में चौकी इंचार्ज वैरियर – 2 संजीव कुमार को एसएसपी घुले सुशील कुमार चंद्रभान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

साथ ही आवेदक ओमप्रकाश के यहां घाटी चोरी की घटना की थाना इज्जतनगर में दी गई तहरीर के माध्यम से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!