Others

कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, एक दिन में मिले 31522 संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बुधवार को हुई बढ़ोतरी के बाद आज गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 31,522 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं बुधवार को कोरोना वायरस के 32,080 नए मामले सामने आए थे। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख से नीचे बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 31,522 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इस तरह देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर  97,67,372 हो गई है। वहीं, वायरस के चलते पिछले 24 घंटे में 412 मरीजों ने जान गंवाई है, जिसके बाद भारत में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,41,772 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 92 लाख से अधिक है। पिछले 24 घंटे में 37,725 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। इस तरह संक्रमणमुक्त मरीजों की कुल संख्या 92,53,306 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,72,293 है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!