8 दिसंबर भारत बंद,आईएमसी ने किया समर्थन
बरेली – किसानों के लिए बनाए गए कानून के विरोध में किसान धरने पर हैं। आज किसानों से सरकार की हुई पांचवें दौर की बातचीत भी विफल हो गई। किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया था जिसको लेकर तमाम संगठन किसानों की ओर से समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं।
इसी क्रम में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने भी भारत बंद का समर्थन करने की अपील की।
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने भारत बंद में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा किसान देश की रीढ़ है और किसान विरोधी कानून लाकर इस रीढ़ को खोखला किया जा रहा है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसान विरोधी सरकार करार दिया। उन्होंने कहा यह अंबानी अडानी जैसे उद्योगपतियों की सरकार है यह उनका भला चाहती है। उन्होंने कहा किसान देश का अन्नदाता है हर वह आदमी जो रोटी खाता है उसको किसानों की मांगों का समर्थन करना चाहिए और भारत बंद में किसानों का सहयोग करना चाहिए।
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कल वह किसानों के हित के लिए कल महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें किसानों की मांगों को मानने की और किसान विरोधी कानून को वापस लेने की अपील की जाएगी।
🔹अशोक गुप्ता