Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 484 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां की गई वितरित

बरेली । आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसायटी की जानिब से जसोली स्थित अल सेवा अस्पताल में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का उद्धघाटन 27 नवंबर को सोसाइटी के संस्थापक व जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने करते हुए कहा कि बीमार व गरीब की खिदमत (सेवा) से बढ़कर कोई खिदमत नही। समाज के हर तबके को ऐसे नेक काम के लिए आगे आना चाहिए। स्वस्थ्य समाज ही हमारे मुल्क का बेहतर मुस्तक़बिल है।

खबर मे क्या क्या

शिविर प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि आज तीन दिवसीय शिविर का समापन हो गया। शिविर में कुल 484 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अक्षत बॉस द्वारा 16 लोगो का मोतियाबिंद ऑपरेशन कैलाश आई हॉस्पिटल में कराया गया।

बदलते मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण व जाँच,ब्लड प्रेशर,शुगर की जाँच की गई।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशि जौहरी,फिजिशियन डॉक्टर अब्दुल क़ादिर,फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर गुफरान खान,दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीनल ऐरन,नेत्र परीक्षक जितेंद्र सिंह,अफ़ज़ल कुरैशी,महविश,अयान अंसारी,नुज़हत खान,साबिर कुरैशी, कृष्णपाल गंगवार,अब्दुल सलाम आदि का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker