Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

कैरियर कार्यशाला में बहेड़ी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बच्चों को दिए टिप्स

बरेली । प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर में पहुंचीं पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी डॉ दीपशिखा ने बच्चों को अच्छे कैरियर बनाने की सलाह देते हुए कहा किलक्ष्य प्राप्ति में अभी से जुड़ जाओ और जहां पर भी हो जिस रूप में भी हो खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करो ,जो भी कार्य करो मन से करो खूब अच्छे से से करो , तो निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को बहुत शीघ्र पा सकोगे । उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी हुई बातों को बच्चों के बीच सांझा किया। उन्होंने कहा कि मेरी तमन्ना थी पुलिस अधिकारी बनने की मैं डॉक्टर होने के बावजूद पुलिस अधिकारी बनी । उन्होंने बच्चों से बहुत सारी बातें की। बालिका सिक्षा संवर्धन कार्यशाला में उन्होंने काफी देर तक बच्चों के बीच रहकर प्रश्न उत्तर किए ।

IMG 20221103

विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार द्वारा उनका पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । उन्होंने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा यहां के बच्चे बहुत ही सक्रिय और प्रतिभावान हैं। सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ही सटीक ढंग से और तुरंत दिया । जब भी आप मुझे विद्यालय में बुलाओगे मैं बच्चों के बीच जरूर हाजिर होने का प्रयास करूंगी । उन्होंने विद्यालय में प्रत्येक माह संपादित होने वाले समाचार पत्र का विमोचन भी किया । उन्होंने मीना मंच के कार्यक्रम की भी तारीफ की । पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी द्वारा विद्यालय परिसर में पेड़ भी लगाए गए एवं परिसर की सुंदरता देखते हुए पूरे स्टाफ के समन्वय की भावना को सराहा ।

IMG 20221103

इन्होंने दी कार्यक्रम की प्रस्तुति

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक रमेश सागर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुति दीपा गुप्ता ,रेनू गंगवार ,मीनू रस्तोगी ,सुधांशु कुमार ,अनिल शर्मा ,आकांक्षा रावत ,कृष्णा, स्वाति ,गीता यादव ,बेबी तबस्सुम ,नीलम सक्सेना , गौरव गंगवार , मोहन सिंह, रुचि दिवाकर , रिम्पल आदि की रही । कार्यक्रम में विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा कक्षा 8 की नूरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!