साली के इश्क में पागल जीजा ने कर दी पत्नी की हत्या
बरेली । बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में घर में लूट की साजिश रचकर अपनी साली से शादी करने के उद्देश्य से पत्नी को मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज वारदात का आज पुलिस खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर पति को 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव पदारथपुर निवासी झोलाछाप डॉक्टर फारूक आलम को अपनी साली से इश्क हो गया था। फारूक आलम ने जब अपनी साली से शादी की बात कही तो उसने कहा कि अगर उसकी बहन उसके घर में नहीं होती तो वह उससे शादी कर लेती। साली की इस बात को पूरा करने के लिए फारूक आलम ने अपनी पत्नी नसरीन को मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली।
फारूक आलम ने अपने घर के गहने छुपा दिए और अपनी पत्नी नसरीन से कहा कि तुम मेरे लिए क्या जान दे सकती हो यह कहते हुए उसने अपनी पत्नी के मुंह पर दुपट्टा बांध दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद फारूक आलम ने अपने पेट को सुन्न करने का इंजेक्शन लगाकर कट लगा लिया और लोहे की रॉड से अपने सिर पर खुद बार किया और खुद को घायल कर लिया।
पुलिस को यह लगे कि वास्तव में लूट हुई है यह दिखाने के उद्देश्य से उसने घर का सामान फैला दिया और जेवर घर में ही छुपा कर रख दिए। पुलिस को उसने बताया कि 2 लोग आए थे उनके कहने पर उसने दरवाजा खोला उन दोनों के पास असलहे मौजूद थे ,उन्होंने उसके पेट में चाकू मारकर और सिर पर लोहे की रॉड से वार किया इसके बाद वह बेहोश हो गया था। होश में आया तो उसकी पत्नी नसरीन मृत अवस्था में पड़ी थी और घर में सारा सामान लुटेरे लूटकर ले गए।
पुलिस ने सूझबूझ के साथ अधिकारियों के निर्देशन में फारुख आलम को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो फारुक टूट गया और उसने बताया कि उसने ही अपनी साली से शादी करने के उद्देश्य से अपनी पत्नी नसरीन की हत्या की है। फारुख की निशानदेही पर घर में छुपाया गया जेवर बरामद किया गया और लोहे की रॉड तथा लगाए गए इंजेक्शन की सिरिंज घर से ही बरामद की। लूट के उद्देश्य से लिखाए गए मुकदमे में धारा 394 का विलोपन कर धारा 302 की वृद्धि की गई जिसमें विवेचना प्रारंभ की गई है। आरोपी पति फारूख आलम को पत्नी के कत्ल में जेल भेजा गया है।