कन्नौज में जबरन भाजपा को वोट देने का दबाव, घर में घुसकर मारपीट, समाज पार्टी ने ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग
कन्नौज में भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थकों पर जबरन भाजपा को वोट देने का दबाव बनाने का आरोप है। पाल समाज के लोगों ने बताया कि दो लोग घर में घुस आए और जबरन भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहे थे, मना करने पर मारपीट की। वहीं समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आरोपियों के खिलाफ सख्त और जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है।
कन्नौज : संविधान ने सभी को अपनी मर्जी से मतदान के माध्यम से अपना प्रतिनिधि अथवा सरकार चुनने का अधिकार दिया है ,मगर भारतीय जनता पार्टी के लोग जबरन अपने पक्ष में मतदान करने का दावा बना रहे हैं और यदि कोई मतदान करने से मना करता है तो उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। कन्नौज में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिसमें कन्नौज के रहने वाले पाल समाज के लोग आरोप लगा रहे हैं कि उनके घर में घुसकर कुछ लोगों द्वारा भाजपा अथवा सुब्रत पाठक के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया गया जब मना किया तो घर में मौजूद महिलाओं , बच्चों , पुरुषों के साथ भाजपा के गुंडो ने मारपीट की। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की कपड़े फाड़ दिए। समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से इलेक्शन कमिशन पुलिस सहित के अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई की मांगती है। वहीं इस पर पुलिस द्वारा रिप्लाई दी गई रिप्लाई में कहा गया है कि थाना कन्नौज में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के गुंडे पाल समाज (अति पिछड़े) वर्ग के घर में घुस गए ,पुरुषों और महिलाओं से जबरन सुब्रत पाठक और भाजपा के पक्ष में वोट देने को दबाव डाला लेकिन पाल समाज के परिवार द्वारा मना करने पर महिलाओं ,पुरुषों ,बच्चों के साथ मारपीट ,कपड़े फाड़ना ,अश्लीलता… pic.twitter.com/HT2cWzEcnV
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) May 12, 2024