AccidentHathrasLatestUttar Pradesh

हाथरस डिग्री कॉलेज में छात्र का फोन बम की तरह फटा

हाथरस – उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक डिग्री कॉलेज में बात करते समय छात्र का मोबाइल बम की तरह फट गया। मोबाइल के फटने से कॉलेज में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि किसी कोई से गंभीर चोट नहीं पहुंची।

हाथरस के फूलचंद बागला डिग्री कॉलेज में फोन से बात करते समय छात्र का मोबाइल MI Note 9 बम की तरह फट गया। जिस समय यह फोन फटा उस समय छात्र मोबाइल से बात कर रहा था। अचानक बात करते समय मोबाइल हीट हुआ और फट गया और फोन के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही की फोन फटने से छात्र को कोई चोट नहीं आई।अचानक इस तरीके से फोन फटने की घटना से छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गई।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!