बरेली में महिला पर जेठ-देवर का हमला, मकान-दुकान पर कब्जे की कोशिश

बरेली, 15 अप्रैल 2025 : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के धन्तिया में एक महिला और उसके परिवार पर उसके जेठ और देवर द्वारा मारपीट और मकान-दुकान पर अवैध कब्जे की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता हासमीन, पत्नी स्वर्गीय बुन्दन, ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसके जेठ नन्हे खाँ और उनके परिवार ने उसकी संपत्ति हड़पने के इरादे से हिंसा और धमकी का सहारा लिया। पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
हासमीन के अनुसार, 14 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 8:30 बजे उसके जेठ नन्हे खाँ, उनके बेटे फिरासत खाँ, अफरोज खाँ और देवर मोहम्मद इशाक उसके घर आए। उन्होंने मकान और दुकान में हिस्सा मांगा। विरोध करने पर आरोपियों ने हासमीन के साथ मारपीट शुरू कर दी। नन्हे खाँ ने जबरदस्ती दुकान में घुसकर सामान फेंक दिया। हासमीन की बेटी तबस्सुम ने इसका विरोध किया तो नन्हे ने उसे भी बुरी तरह पीटा। इस घटना की शिकायत हासमीन ने उसी दिन थाना फतेहगंज पश्चिमी में दर्ज कराई।
खबर मे क्या क्या
शिकायत की जानकारी मिलते ही नन्हे खाँ, फिरासत, अफरोज, उस्मान, इमरान, सुहान, जाहिद, मोहम्मद इशाक, जुनैद, परवीन, खुशनाज और खुर्शीद बेगम ने एकजुट होकर हासमीन और उसके बेटे पर हमला बोल दिया। नन्हे के हाथ में फावड़ा और अफरोज के हाथ में रॉड थी, जिनसे उन्होंने जानलेवा हमला करने की कोशिश की। हासमीन किसी तरह बच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
हासमीन ने प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपियों का बड़ा परिवार है और वे भविष्य में उसके या उसके परिवार के साथ कोई बड़ी अनहोनी कर सकते हैं। उसने पुलिस से तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और पुलिस पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है।