रोड एक्सीडेंट में एक की मौके पर तो दूसरे की आज इलाज के दौरान मौत
बरेली । शादी समारोह से 8 मई को रात्रि में वापस आते समय बिलवा पुल पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी ,जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे । एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी ।11 मई की रात्रि में दूसरे दोस्त की भी मौत हो गई । पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया था । दो घायल दोस्त अभी भी निजी अस्पताल में भर्ती है।
मृतक के दोस्त आलोक ने बताया कंपनी के मैनेजर की लड़की की शादी थी। नरेश कुमार की कार से चार दोस्त भोजीपुरा शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात में कार से वापस घर आ रहे थे बिलवा पुल पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को उसका ड्राइवर मोड़ रहा था जिस कारण रोडवेज की बस खड़ी हो गई थी, उसके पीछे नरेश कुमार की कार खड़ी हो गई। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आगे रोडवेज की बस में कार टकरा गई।दोनों गाड़ियों के बीच मे दबने के कारण थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव मंडौली निवासी नरेश कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य दोस्त गंभीर घायल हो गए थे।
तीनो घायल दोस्तों अशोक पाठक,राजीव कुमार और प्रेमपाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 11 मई की रात्रि में 40 वर्षीय अशोक पाठक पुत्र नन्द किशोर थाना छावनी जिला बस्ती मोहल्ला हिरनिया निवासी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई । दो अन्य घायल दोस्तों राजीव कुमार निवासी ढकिया डाम थाना शीशगढ़ और प्रेमपाल निवासी दौली रघुवर दयाल थाना सीबीगंज का निजी अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है।