BareillyCrimeLatestSocial ViralUttar Pradesh
Trending

चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली , जिलाधिकारी से शिकायत

बरेली : बरेली में चेकिंग के नाम पर चल रही अवैध वसूली के चलते बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शोभित सक्सेना के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

IMG 20240618 WA0043
डीएम से अवैध उगाही की शिकायत करने पहुंचे ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ता

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कुछ दिनों से चेकिंग के नाम पर प्राइवेट लोग अवैध वसूली कर रहे हैं , जिसके चलते ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानियां आ रही है।ट्रांसपोर्टरों का कहना है हमारी गाड़ियां वजन होकर आती हैं और टोल पर भी इनकी जानकारी दी जाती है तो ऐसे में बहुत कम संभावनाएं होती हैं कि गलत कार्य किया जाए।

खबर मे क्या क्या

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि चेकिंग करने का कार्य परिवहन विभाग का है,वहीं कुछ प्राइवेट लोग चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं, जिनसे ट्रांसपोर्टरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन के माध्यम से ट्रांसपोर्टरों ने कहा है कि अगर गाड़ियों की चेकिंग की जाए तो परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाए जिससे आने वाले समय में ट्रांसपोर्टर को किसी तरह की कोई समस्या ना हो और प्राइवेट लोगों द्वारा की जा रही अवैध वसूली से बचा जा सके।

ज्ञापन देने बालो में अमरजीत सिंह बख्शी , अमजद सलीम , अजय सिंह , राजकुमार राजपूत, देवेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!