एफआर इस्लामिया इंटर कालेज के खेल मैदान से हटेंगे अवैध कब्जे
बरेली । एफआर इस्लामिया इंटर कालेज के मैदान में हो रहे अवैध कब्जे को लेकर के प्रधानाचार्य जावेद खालिद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला।
प्रधानाचार्य जावेद खालिद ने बताया एफआर इस्लामिया इंटर बरेली के पश्चिमी गेट के बराबर मैदान के पश्चिम में स्थानीय लोगों द्वारा अवैध व्यवसाय कर अस्थायी निर्माण कर लिया है। स्कूल को चलाने वाला समाज व लोक समिति ऑफ ऑल इंडिया मुस्लिम एजूकेशनल कॉन्फ्रेंस बरेली द्वारा मैदान की पश्चिम जानिब बाउण्ड्रीवाल का विरोध किया गया। बताया अवैध कब्जेदार ग्राउंड में बनी इमारत और अन्य संपत्ति को खुर्द बुर्द रहते हैं, जिससे विद्यालय को काफी नुकसान होता है।
विद्यालय और खेल मैदान की सुरक्षा की दृष्टि से बाउण्ड्री दीवार का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है जिसको बगैर अवैध कब्जे को हटाना संभव नहीं है। एफआर इस्लामियां इंटर कालेज के प्रधानाचार्य इस शिकायत को लेकर आज जिलाधिकारी से मिले।
शिकायत के दौरान प्रोफेसर डॉ.मेहंदी हसन , प्रधानाचार्य जावेद खालिद , सरफराज अली खां आदि लोग मौजूद रहे।