सफाई करवानी है तो 300 रुपए देना होंगे
बरेली । वार्ड नंबर 2 के रहने वाले समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव कमलेश रत्नाकर ने नाली व सीवर लाइन चोक होने की शिकायत नगर आयुक्त से की। सफाई नायक से जब शिकायत की गई तो उसने भी सीधे ढंग से बात नहीं की और कहा कि अगर नाली साफ करना है तो 300 रुपए दो अन्यथा अभी सफाई नहीं हो पाएगी। इस बाबत भी शिकायत की गई है।
दरअसल पिछले काफी समय से जाटवपुरा बाल्मीकि मंदिर पर सफाई नहीं हो पाई है । नाली व सीवर लाइन पूरी तरीके से चोक है। बार-बार शिकायत करने पर भी सफाई नायक सुरेश शिंदे ने गौर नहीं दिया। सुरेश शिंदे का कहना है कि यहां का सफाई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुका है अब अगर सफाई करवानी है तो 300 रुपए देना होंगे और प्राइवेट कर्मचारी से सफाई करवा दी जाएगी। कमलेश रत्नाकर का कहना है उसने कई बार शिकायत की है मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया है ।नाली चोक होने की वजह से गंदगी रोड पर आने लगी है लोगों के दरवाजों पर गंदगी फैल गई है गलियों से निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने इस ओर ध्यान देकर जटपुरा में होने वाली गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।