BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

17 जनवरी को थाना प्रेमनगर क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया ,बुलेट खरीद कर न देने पर सौतेले बेटे ने अपनी मां की लोहे की सरिया मारकर हत्या कर दी थी।

बरेली । बेरोजगार सौतेले बेटे ने अपनी मां की बुलेट खरीद कर ना देने के कारण बीती 17 जनवरी को लोहे की सरिया सिर में मार कर हत्या कर दी थी। प्रेम नगर थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आला कत्ल लोहे की सरिया को बरामद कर लिया है। आरोपी बेटे को मां की हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया गया है ।

IMG 20230206 WA0059
हत्या की घटना का खुलासा करते एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ प्रथम श्वेता यादव

थाना प्रेमनगर पुलिस ने 17 जनवरी की शाम को हुई कोहाड़ापीर क्षेत्र में फरीदा बेगम की हत्या का खुलासा कर दिया है। घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी व सीओ प्रथम श्वेता यादव ने बताया की फरीदा बेगम की हत्या 17 जनवरी की शाम को की गई थी। इस हत्या को उसके सौतेले पुत्र अफशाय खान उर्फ लकी खान ने अंजाम दिया था। लकी घटना वाले दिन अपनी सौतेली मां से बुलेट मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसों की मांग कर रहा था। सौतेली मां फरीदा बेगम ने बुलेट खरीद कर देने की लकी की डिमांड को नकार दिया। इसी से नाराज होकर लकी ने फरीदा बेगम के सिर में लोहे की सरिया से बार किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

खबर मे क्या क्या

घटना को छुपाने के लिए लकी ने आला कत्ल लोहे की सरिया को नाले में फेंक दिया था। लकी बेरोजगार था और अपने पिता की पैतृक संपत्ति से बनी दुकानों के किराए से अपना गुजर-बसर करता था। उसे हमेशा पैसे की तंगी रहती थी, कई बार पैसे की तंगी को लेकर वह अपनी मां से झगड़ चुका था। घटना वाले दिन से ही पुलिस को लकी पर शक था। आज पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आला कत्ल सरिया को बरामद किया है और  मां की हत्या के जुर्म में लकी को जेल भेज दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!