Advertisement
BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

संविधान बचेगा तो हमारे अधिकार बचेंगे-अखिलेश यादव

बरेली : लोकसभा चुनाव 2024 के बरेली लोकसभा से प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में वोट देने के लिए अपील करने सपा मुखिया अखिलेश यादव बरेली के विशप मंडल कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचे। यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव की इस जनसभा में भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Advertisement

खबर मे क्या क्या

जनसभा संपन्न होने के बाद मीडिया से मुखातिब होकर अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार संविधान को बचाने का चुनाव है। इस बार सबसे ज्यादा खतरा संविधान को है।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ संविधान खतरे में है। आगे उन्होंने कहा कि यह नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जानबूझकर पेपर लीक किया और 60 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया। नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया। नौकरियां नहीं है , रोजगार नहीं हैं , बेरोजगारी चरम पर है। बीजेपी हमारा ध्यान हटाना चाहती है पर हम अपना ध्यान नहीं हटाएंगे, हम बीजेपी को हराएंगे। टिकट बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है सब लोग आपस में विचार विमर्श करके फैसला लेते हैं। तुम्हें तो चिंता इस बात की होना चाहिए कि बीजेपी के नेता एक दूसरे को सुरमा लगा रहे हैं , यहां तो टिकट बदली है वहां तो सुरमा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े सूरमाओं को इस बार बरेली की जनता सुरमा लगा देगी। प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए, बीजेपी को याद रखना चाहिए कि उन्होंने कहा था कि 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान कर देंगे। जो लोग मंगलसूत्र की बात करते हैं उन्हें मंगलसूत्र से क्या लेना देना है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तो फिर चुनाव आयोग को मुख्यमंत्री पर कार्रवाई करना चाहिए। योग पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद योग नहीं आता है ,वीडियो देखकर अंदाजा लगा ही लिया होगा। आगे उन्होंने कहा की लड़ाई संविधान को बचाने की है संविधान बचेगा तभी हमारे अधिकार बचेंगे।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker