CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

पति ने साथियों के साथ घर में घुसकर की मारपीट

पति ने अपहरण करने की दी धमकी, पति से चल रहा है मुकदमा, मुकदमा चलने की वजह से मायके में रह रही थी पत्नी

बरेली । ग्राम भोजपुर सर्वसुख थाना देवरानियां निवासी गीता देवी पुत्री भरत सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि उसका उसके पति ओमप्रकाश गंगवार पुत्र स्वर्गीय छत्रपाल ग्राम बालपुर थाना शेरगढ़ से मुकदमा चल रहा है जो कोर्ट में विचाराधीन है ।

जिससे ससुराल वाले रंजिश मानते हैं। आरोप है कि 20 सितंबर 2022 को शाम के समय वह खाना बना रही थी तभी आरोपी पति अपने परिवार के अन्य लोगों को साथ लेकर घर में घुस आया और अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज के साथ धमकी दी कि मुकदमा वापस ले लो ।

खबर मे क्या क्या

जब पीड़िता ने घर में घुसने का विरोध किया तो आरोपी ने परिवार सहित एक राय होकर परिवार से मारपीट की साथ ही मुकदमा वापस न लेने पर परिवार को जान से मारने की धमकियां देते हुए चले गए। आरोप है कि उक्त लोग जाते वक्त यह भी धमकी देकर गए हैं कि अगर पीड़िता कोर्ट में तारीख पर गई तो वहीं से अपहरण कर लेंगे पीड़िता ने बताया कि वह थाने गई थी परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!