Bareilly में Free Medical Camp का आयोजन

Bareilly : बिहारीपुर में गंगाचरण हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर प्रमेंद्र महेश्वरी द्वारा Free Medical Camp का आयोजन किया गया। यहां पर कोविड-19 वैक्सीन के टीके भी लगाए गए। भारी मात्रा में यहां पर लोग Medical Camp में पहुंचे।
बिहारीपुर कसगरान में गांधी मूर्ति के पास मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस Free Medical Camp में कोरोना वैक्सीन के टीकों को भी लगाया।इस मेडिकल कैम्प का आयोजन गंगा चरण हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर प्रमेन्द्र महेश्वरी और वार्ड 44 के पार्षद राजकुमार गुप्ता के सौजन्य से किया गया।
खबर मे क्या क्या
ये भी पढ़ें
भारत सेवा ट्रस्ट द्वारा आंखों की जांच का लगाया गया Camp
वही राजकुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे वार्ड 44 में बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि कोविड-19 की वैक्सीन के टीके से वंचित रह गए आज Medical Camp लगने के बाद भारी संख्या में लोगों ने यहां पर टीकाकरण कराया है।
इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद राजकुमार गुप्ता व अनिल सैनी, नरेंद्र सरदार, सुनील चौधरी, अनिल चौधरी,अमरनाथ,राजीव सैनी ,सुगंध कुमार,पंकज कुमार, धर्मेन्द्र समेत कई कार्येकर्ता और डॉक्टरों की टीम में डॉ प्रमेन्द्र महेश्वरी , डॉक्टर अभिनब जौहरी , डॉ. विद्या रानी , डॉ. रेहान खान ,डॉ अनुभव चौहान ,सयोंजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. पंकज व आई एम ए अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज उपस्थित रहे ।