BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

जमीन को भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराने के लिए Hunger strike

बरेली । मीरगंज तहसील पहुंचकर अपनी जमीन को भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराने के लिए मीरगंज तहसील परिसर कार्यालय पर पहुंचकर भूख हड़ताल (Hunger strike) शुरू कर दी भूख हड़ताल (Hunger strike) करने वाले सभी किसान फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम मनकरी के रहने वाले थे।उसके बाद तहसीलदार के द्वारा सभी ग्रामीण लोगों को डरा धमका कर भगाने की कोशिश की गई। तहसीलदार के गार्ड पवन के द्वारा भूख हड़ताल (Hunger strike) का लगा बैनर फाड़ दिया गया तथा महिलाओं को धक्का मारकर वहां से भगाने की कोशिश की गई लेकिन गांव वाले तहसीलदार का अत्याचार सहने के बाद भी मौके पर डटे रहे।

IMG 20230612 WA0049
मीरगंज तहसील में भूख हड़ताल (Hunger strike) पर बैठे मनकरी के किसान

Old Pension: 2024 के दंगल से पहले प्रियंका के हाथ लगा 10 करोड़ का फॉर्मूला! क्या ओपीएस बनेगी BJP की कमजोर कड़ी

शाम को लगभग 4 बजे तहसीलदार ने किसानों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन देकर 3 दिन का समय मांगकर किसानों से धरना/ भूख हड़ताल (Hunger strike) समाप्त करने की बात कही, उसके बाद किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर धरना/ भूख हड़ताल (Hunger strike) समाप्त कर दी।

Short circuit से फुटवियर की दुकान में लगी आग , लाखों का सामान जलकर हुआ राख

भूख हड़ताल (Hunger strike) में हिमांशु, लक्ष्मण प्रसाद, कमलजीत, शिवनंदन, धर्मपाल, देवनारायण, नारायण दास, लटूरी भाई एवं महिलाओं में श्रीमती कलावती, चित्रावती, आदि गांव के लोग शामिल हुए।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!