जबरन घर पर कब्जा करने के उद्देश्य से बंधक बनाकर पीटा
सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन अग्रवाल पर एक परिवार को प्रॉपर्टी विवाद के चलते बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगा है।
बरेली । सत्ता पक्ष बीजेपी के अर्जुन अग्रवाल पर जबरन घर पर कब्जा करने के उद्देश्य से बंधक बनाकर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप है कि अर्जुन अग्रवाल अपने साथ 25 से 30 गुंडों को लेकर घर में घुस गए और घर में रह रहे डॉ प्रमोद मदान और उनके परिवार की महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की। मोबाइल , नगदी और पासबुक भी लूट कर ले गए।
बरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गार्डन में रह रहे डॉ प्रमोद मदान ,देवयानी मदान ,और उनकी पत्नी अंशु मदान के साथ सत्ता पक्ष के अर्जुन अग्रवाल के द्वारा मारपीट करने और बंधक बनाने का आरोप लगा है। आरोप है कि बीती रात लगभग 11:00 बजे अर्जुन अग्रवाल अपने साथ 25 से 30 लोग लेकर उनके घर में घुस गए। घर में तोड़फोड़ की और मारपीट की और उनको बंधक बना दिया साथ ही 6 मोबाइल बैंक पासबुक और ज्वेलरी लूटकर ले गए।
दरअसल अर्जुन अग्रवाल और डॉ प्रमोद मदान के बीच रामपुर गार्डन स्थित कोठी के मालिकाना हक को लेकर मुकदमा चल रहा है और इसमें यथास्थिति का स्टे हाई कोर्ट से मिला हुआ है जोकि डॉ प्रमोद मदान के पास है। डॉ प्रमोद मदान का कहना है कि यह कोठी उनकी पुश्तैनी है उनके पिता के बाद उस कोठी पर उनका अधिकार है। वो इस कोठी में लगातार परिवार के साथ रह रहे हैं।
बीती रात 11:00 बजे उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है । उनके साथ मारपीट , लूटपाट की गई है और बंधक बनाया गया है । किसी तरह उनके परिवार ने खिड़की को तोड़कर कूदकर बाहर निकलकर जान बचाई है। मामला शहर कोतवाली में पहुंचा है मारपीट के बाद डॉ प्रमोद मदान के परिवार के और उनके चोटें भी लगी है।