ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

यूपी हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रज़ा से सहोलातों की उम्मीद

बरेली – बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने उत्तर प्रदेश हज कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन रज़ा को नये ज़िम्मेदारी मिलने की बधाई दी और कहा कि पूरे 40 महीनों के बाद यूपी हज कमेटी को अध्यक्ष मिला है और हम मोहसिन रज़ा से हज यात्रियों की सहूलियत के लिये मांग करते है कि हज यात्रियों की सुविधा के लिये इन मांगों पर अमल किया जाएगा,बरेली मण्डल व उत्तराखंड के हज यात्रियों की सुविधा के लिये हज यात्रा की फ्लाइटे बरेली एयरपोर्ट से शुरू हो।

मांग की कि बरेली मण्डल एवं आसपास जिलो के अलावा उत्तराखंड से लगभग 15,000 हजयात्री सऊदी अरब जाते हैं जिनको लखनऊ या दिल्ली से फ्लाइट लेना होती हैं, बरेली में एयरपोर्ट बन चुका हैं हजयात्रियों की सुविधा के लिये बरेली एयरपोर्ट से फ्लाइट की सुविधाएं उपलब्ध हो जाये तो हजयात्रियों को सुविधा के साथ साथ एयरलाइंस को भी आर्थिक लाभ होने के साथ साथ बरेली का भी कई सेक्टरो में विकास होगा।

साथ ही बरेली मण्डल बड़ी संख्या में हर माह उमराह यात्रा के लिये आजमीन सऊदी अरब जाते हैं,यदि बरेली से सऊदी के लिये सीधी फ्लाइट मिलेगी तो इसका बड़ा फायदा राज्य सरकार को भी होगा।

हज यात्रा के लिये उत्तर प्रदेश से कोरोना महामारी से पहले 42 से 45 हज़ार आजमीन आवेदन करते रहे हैं इस संख्या के मद्देनजर उत्तर प्रदेश का हज कोटा बढ़ाया जाये।

शहजिल भगाओ,भोजीपुरा बचाओ।क्यों कर रहे क्षेत्र के लोग ये मांग

खादिमुल हुज्जाज कोटे में हजयात्रियों की सेवा के लिये हज कमेटी द्वारा पूरे भारत से 625 एवं उत्तर प्रदेश से लगभग 145 सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों को कोटा दिया जाता हैं।पिछले कई वर्षों से हाजियो की सेवा के लिये संस्थाएं काम कर रहीं हैं, जिसमे बात करें बरेली हज सेवा समिति रजिस्टर्ड संस्था जैसी उत्तर प्रदेश में निस्वार्थ सेवा करती आ रही हैं इसलिए उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए खादिमुल हुज्जाज कोटे के 50 प्रतिशत भाग में संस्थाओं के हज सेवकों को खादिमुल हुज्जाज कोटे का लाभ दिया जाये।उत्तर प्रदेश हज नीति में विस्तार कर हज यात्रियों को सुविधाएं दी जाये।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!