AccidentAligarhLatestUttar Pradesh

होमवर्क के चलते दूसरी मंजिल से कूदा छात्र

अलीगढ़ । होमवर्क पूरा ना होने के चलते आठवीं कक्षा के छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया । गंभीर हालत में छात्र को स्कूल प्रशासन ने एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया , सुसाइड की लाइव घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई , वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है , यह घटना बन्ना देवी थाना इलाके के इग्राहम स्कूल की घटना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से गवाना कस्बे के रहने वाले संजीव कुमार सिंह बच्चे को अच्छी शिक्षा हासिल कराने के उद्देश्य बन्ना देवी थाना इलाके के सुरक्षा विहार में रहते हैं । सुरक्षा विहार में रहकर पिता दूध की डेयरी चलाते हैं। रोजाना की तरह संजीव कुमार का बेटा मयंक प्रताप सिंह सुबह 7:30 पर स्कूल गया था, इस दौरान मयंक ने लगभग 8:00 बजे स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया है।

खबर मे क्या क्या

Capture2022 12 0314.19.00 copy 368x218
सीसीटीवी में कैद हुई घटना

आनन-फानन में स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को पास के ही जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है ।

घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें छात्र शिक्षिका के पास बैठा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में शिक्षिका के पास से उठकर छात्र दौड़ता है और दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगाता है। बताया जा रहा है कि होमवर्क पूरा ना होने के चलते छात्र ने यह कदम उठाया है।

Capture2022 12 0314.17.17 copy 491x248
घटना की जानकारी देते स्कूल के प्रबंधक एसएन सिंह

स्कूल के प्रबंधक एसएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बच्चा लंबे समय से टेंशन में था जिसके चलते यह कदम उठाया है। फिलहाल बच्चे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है। बन्ना देवी थाना इलाके में हुई घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!