दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में होमगार्ड घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के शहामतगंज पुल वाले चौराहे के पास सोमवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होमगार्ड को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल होमगार्ड की पहचान वीरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल निवासी ग्राम रामपुर काकर थाना भमौरा के रूप में हुई है। वीरेंद्र कुमार वर्तमान में थाना बारादरी में ड्यूटी पर तैनात हैं। सोमवार की सुबह वह थाना बारादरी से डाक लेकर एसपी सिटी कार्यालय की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह शहामतगंज पुल चौराहे के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
खबर मे क्या क्या

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। हादसे में होमगार्ड वीरेंद्र कुमार के पैर में गंभीर चोट आई। मौके पर राहगीरों ने तुरंत दोनों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि टक्कर मारने वाला युवक खुद होमगार्ड वीरेंद्र को अपनी बाइक से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया।
डॉक्टरों के अनुसार, घायल के पैर में फ्रैक्चर जैसी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज कर ली है और दुर्घटना में शामिल दूसरी बाइक की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहामतगंज पुल वाला चौराहा क्षेत्र का बेहद व्यस्त इलाका है, जहां आए दिन रफ्तार और लापरवाही के कारण हादसे होते रहते हैं।
पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।



