हिस्ट्रीशीटर फरमान उर्फ अय्या अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार, बहेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बरेली । थाना बहेड़ी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले से ही गैंगस्टर, गौकशी, चोरी और पशु क्रूरता जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना बहेड़ी पुलिस के अनुसार 5 दिसंबर को उप निरीक्षक शिव कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान मुड़िया रोड से नुरीनगर जाने वाले रास्ते पर स्थित बंद सरकारी ट्यूबवेल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही युवक घबराने लगा, जिस पर शक के आधार पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान फरमान उर्फ अय्या पुत्र निवासी इस्लामनगर थाना बहेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि फरमान एक चर्चित हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से ही कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है, वहीं गौकशी, चोरी और पशु क्रूरता जैसे मामलों में भी वह पूर्व में जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध और अवैध हथियारों पर पूरी सख्ती के साथ नियंत्रण किया जा रहा है। अवैध शस्त्र रखने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।



