CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

प्रधान स्मैक तस्कर की 50 करोड़ की संपत्ति जप्त

Bareilly : जिले में एसएसपी के निर्देश पर हो रही स्मैक तस्करों की कार्रवाई में रोज नए चौकाने वाले खुलासे किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई में जहां सबसे अधिक संपत्ति 17 करोड़ स्मैक तस्कर तैमूर उर्फ भोला की निकली थी तो वहीं अब बरेली पुलिस एक और चौकाने वाला खुलासा किया। पुलिस ने बीती रात बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया कि 20 किलो स्मैक बरामदगी में जेल गया फरीदपुर के पढ़ेरा गांव निवासी प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर करीब 50 करोड़ की संपत्ति बनाई है।

अधिकारियों की माने तो बरेली ही नहीं बल्कि प्रदेश में यह पहला मामला होगा जो किसी स्मैक तस्कर की इतनी बड़ी अवैध संपत्ति स्मैक तस्करी के रुपयों से बनाए जाने की बात सामने आई है।

फरीदपुर के पढ़ेरा गांव का स्मैक तस्कर मुहम्मद शाहिद उर्फ छोटे खान मौजूदा में ग्राम प्रधान है और जेल में है। 19 अगस्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पढ़ेरा गांव के एक स्मैक तस्कर की तलाश में दबिश दी। उसी दौरान पुलिस ने कार सवार दो संदिग्ध को देखा। रोकने पर एक युवक ने बताया कि वह गांव का प्रधान शाहिद उर्फ छोटे खान और दूसरा उसका भतीजा सैफ खान उर्फ राजू है।

शक होने पर पुलिस ने उसकी कार की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने बरेली जिले के इतिहास में स्मैक की सबसे बड़ी 20 किलो की खेप को कार से बरामद किया। इसके बाद प्रधान व उसके भतीजे सैफ खान उर्फ राजू को जेल भेज दिया।

पुलिस की माने तो ये पूरे उत्तर प्रदेश में इस साल की यह सबसे बड़ी स्मैक की खेप थी। जिसके बाद बरेली ने प्रदेश में स्मैक तस्करी के लिए बदनाम हो गया।

जावेद ने एसएसपी को पत्र देकर खोला था राज

ग्राम प्रधान शाहीद की गिरफ्तारी के बाद उसका नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए कस्बे के मुहम्मद जावेद नाम के व्यकित ने एसएसपी को पत्र देकर शाहीद और उसके गैंग के 10 सदस्यों की सूची और संपत्ति आदि की जानकारी दी थी। जिसके बाद एसएसपी बरेली के निर्देश पर जांच शुरू हुई तो 49.50 करोड़ की संपत्ति का राजफाश हुआ।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कराई गई थी जांच

शिकायतकर्ता जावेद ने एसएसपी से साफ कहा कि शाहीद को स्थानीय पुलिस ही संरक्षण देती है। जिसके चलते पुलिस मामले में लीपापाेती कर देगी। जिसके बाद एसएसपी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारयों को जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने प्रधान की 19 स्थानों पर 67 बीघा जमीन, ईंट भट्ठा, बैट्री फैक्टरी, गांव की कोठी और एक मकान समेत कुछ अन्य संपत्तियाें के साथ शाहीद के 10 गुर्गों की करोड़ों की संपत्ति चिन्हित करते हुए 49.50 करोड़ की अवैध संपत्ति चिन्हित कर पूरी रिपोर्ट सौंपी।

जिसके बाद अब इन संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई होगी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि करीब 50 करोड़ की अवैध संपत्ति बड़ी बात है। अभी दर्जनों स्मैक तस्करों की जांच चल रही है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!