Advertisement
Uttar Pradesh

आगरा को मिला मेट्रो का तोहफा, पीएम मोदी बोले- आत्मनिर्भर हो रहा भारत!

उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर आगरा को आज मेट्रो का तोहफा मिल गया है। सोमवार को पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आगरा वासियों को मेट्रों की सुविधा देने के रास्ते खोल दिए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी आगरा में उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगरा के लोगों को मेट्रो का काम शुरू होने पर बहुत बहुत बधाई। आगरा के पास बहुत पुरातन पहचान तो हमेशा रही, लेकिन अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है। सैंकड़ों वर्षों का इतिहास संजोए यह शहर अब 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने के लिए तैयार हो रहा है।

Advertisement

आगरा में स्मार्ट सुविधाएं विकसित करने के लिए पहले ही लगभग एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। पिछले साल जिस कमांड एंद कंट्रोल सेंटर का शिलान्यास करने का मुझे अवसर मिला था वो भी तैयार हो चुका है। कोरोना के समय में यह सेंटर बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ।

खबर मे क्या क्या

मेट्रो प्रोजेक्ट आगरा में स्मार्ट सुविधाओं के मिशन को और मजबूत करेगा

उन्होंने कहा कि अब 8000 करोड़ रुपये से अधिक का यह मेट्रो प्रोजेक्ट आगरा में स्मार्ट सुविधाओं के मिशन को और मजबूत करेगा। बीते छह वर्षों में यूपी के साथ ही पूरे देश में जिस गति के साथ मेट्रो नेटवर्क पर काम हुआ वह इस सरकार की पहचान और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 2014 तक देश में लगभग सवा 200 किमी मेट्रो लाइन संचालित थीं।

2014 के बाद के चह वर्षों में देश में 450 किमी से ज्यादा मेट्रोलाइन पर संचालन चल रहा है और लगभग 1000 किमी मेट्रो लाइन पर तेज गति से काम भी चल रहा है। आज देश के 27 शहरों में मेट्रो का काम या तो पूरा हो चुका है, या फिर पूरा हो चुका है। यूपी में मेट्रो नेटवर्क से जुड़ने वाला आगरा सातवां शहर है।

मेट्रो नेटवर्क के मामले में भी आत्मनिर्भर हो रहा है भारत

आज मेक इन इंडिया के तहत मेट्रो कोच भी देश में ही बन रहे हैं। यही नहीं, जो सिग्नल सिस्टम है उसका भी पूरी तरह से भारत में ही निर्माण हो, इसपर भी काम चल रहा है। यानी अब मेट्रो नेटवर्क के मामले में भी हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है, जैसे-जैसे कोरोना की स्थिति सुधरती जा रही है। वैसे ही बहुत जल्द ही टूरिज्म सेक्टर की रौनक भी फिर से लौट आएगी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker