अवैध संबंधों के चलते हत्या का आरोप

बरेली । बीती 23 फरवरी को घर से गायब हुए व्यक्ति का बीती 14 मई को खेत में पड़ा हुआ शव मिला। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले की ही एक महिला से उसके अवैध संबंध थे जिसके चलते महिला और उसके परिजनों ने उसकी हत्या की है। फिलहाल मृतक के परिजन थाने और पुलिस के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं , मगर अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।

थाना हाफिजगंज क्षेत्र के मोहल्ला बाजार निवासी अकबर हुसैन पुत्र हुसैन बख्श में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि मोहल्ले की रहने वाली एक महिला से उसके भाई सत्तार हुसैन के अवैध संबंध थे, जिसके चलते हो उस महिला के घर पर ही रहता था कई कई दिनों तक अपने घर नहीं आता था। महिला से जब इस बाबत परिजनों ने शिकायत की तो महिला ने कहा कि उसे बुलाया नहीं जाता है वह खुद मेरे पास आता है। महिला से अवैध संबंधों की भनक जब महिला के परिजनों को हुई तो उन लोगों ने सत्तार को तरह-तरह की धमकियां दी।
खबर मे क्या क्या
सत्तार हुसैन के भाई अकबर हुसैन ने बताया कि बीती 23 फरवरी को सत्तार हुसैन उसी महिला के घर में जाता हुआ देखा गया और उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। महिला से जब सत्तार हुसैन के बारे में पूछा गया तो उसने भड़कते हुए कहा कि आइंदा मेरे पास सत्तार के बारे में पूछने मत आना। परिजनों ने इस बाबत थाना हाफिजगंज में अपने भाई के गुमशुदा होने की तहरीर दी। मगर सत्तार हुसैन का कोई पता नहीं लगा।
बीती 14 अप्रैल को सत्तार हुसैन का शव गांव में ही कंकाल के रूप में पड़ा हुआ मिला। सत्तार के परिजनों ने जब जाकर देखा तो सत्तार हुसैन की घड़ी और उसके कपड़ों से उसकी पहचान हुई। सत्तार हुसैन के परिजनों ने बताया कि यह शव सत्तार हुसैन का ही है।
सत्तार हुसैन के भाई अकबर हुसैन ने बताया कि महिला व उसके के पति नन्ने शाह, उसकी मां असगरी, उसके भाई मुनव्वर शाह, छोटा शाह व मोहम्मद शाह पुत्र बुंदा शाह ने ही उसके भाई सत्तार हुसैन की हत्या की है। परिजनों ने इस बाबत थाना हाफिज गंज में महिला और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए प्रार्थना पत्र दिया परंतु पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा, जिसके बाद बुधवार को अकबर हुसैन ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की गुहार लगाई है।