BareillyLatestReligionUttar Pradesh

पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया हरियाली तीज महोत्सव

बरेली । पुलिस लाइन के रविंद्रालय में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने किया।

खबर मे क्या क्या

इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के तौर पर एडीजी जोन बरेली की धर्मपत्नी सुधा राज , ने कहा कि भारतवर्ष में हिंदू धर्म में हरियाली तीज का त्यौहार बड़ा महत्व रखता है जो अब बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन शंकर भगवान ने पार्वती को मनाने के लिए व्रत रखा था।

kmc 20220731 185718 copy 315x168
एडीजी जोन की धर्मपत्नी सुधा राज

उसी उपलक्ष में आज हम सब लोग यहां एकत्र होकर हरियाली तीज का पर्व मना रहे हैं और यह एक खुशी का पर्व है समस्त लोग खुशहाल रहें सुखी संपन्न रहें। कहा कि जितने भी भारतवर्ष में त्योहार मनाए जाते है वो विलुप्त होते जा रहे है।उन्होंने आज की पीढ़ी के लिए एक संदेश देते हुए कहा कि हमारे त्योहारों को विलुप्त होने से बचाएं।

kmc 20220731 185732 copy 309x167
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल की धर्मपत्नी मधुरिमा

इस अवसर पर और एस पी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल की धर्मपत्नी मधुरिमा ने दीप प्रज्वलित क़र कार्यक्रम की सोभा बढ़ाई , वहीं मुख्य अतिथि के समक्ष महिलाओं और बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर तीज कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। एसपी ग्रामीण की पत्नी ने महिलाओं को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं नारी शक्ति को प्रणाम करती हूं । आज का दिन शंकर भगवान और पार्वती के नाम समर्पित है हम सब लोग अपने पतियों की दीर्घायु के लिए व्रत रखते हैं और हरियाली तीज हर घर पर मनाते हैं। पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस अवसर में भाग लिया और एक दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!