जीएसटी के छापों से परेशान व्यापारी ज्वाइंट कमिश्नर से मिले
बरेली । जीएसटी को लेकर बरेली में लगातार चल रही छापामारी को लेकर व्यापारी परेशान हैं। जीएसटी टीम को देखते ही व्यापारी दुकानें बंद कर दे रहे हैं । जीएसटी के छापे से व्यापारियों के अंदर भय पैदा हो गया है , जिसको लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर के महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल के नेतृत्व में ज्वाइंट कमिश्नर को ज्ञापन दिया।
विकास अग्रवाल ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बड़े स्तर पर जीएसटी के छापे डाले जा रहे हैं , जिसकी वजह से व्यापारियों में व्यापक रूप से रोष एवं डर का माहौल बन गया है । जैसा कि आपको ज्ञात ही है , कि व्यापार इस समय मंदी के दौर से गुजर रहा है।विगत वर्षों में व्यापारियों ने करोना जैसी त्रासदी भी झेली है। बावजूद इसके व्यापारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अपना कर सरकार को दे रहा है। जिसकी वजह से सरकार के राजस्व में निरंतर वृद्धि भी हो रही है।
हम सरकार द्वारा किसी भी चेकिंग अभियान के विरोधी नहीं है , लेकिन जिस तरह से पुलिस बल के साथ जाकर व्यापारी का अपमान किया जा रहा है। व्यापारी की जांच की जा रही है , वह सर्वदा स्वीकार करने योग्य नहीं है । इंस्पेक्टर राज फिर से कायम करने जैसा है । इससे न केवल व्यापारियों का सरकार के प्रति विश्वास कम हो रहा है, बल्कि वह व्यापार करने में भी सहज नहीं हो पा रहा है । इस तरह की कार्यवाही व्यापारी समाज के लिए घातक सिद्ध होगी।
व्यापारियों का रोष देखते हुए एवं परिस्थितियों को देखते हुए कहा कि उनका अनुरोध है , कि इस तरह की कार्रवाई को तुरंत रोकी जाए। मांग की कि अगर जांच करनी ही है तो व्यापारी के प्रतिष्ठान पर नोटिस देकर सक्षम अधिकारी जाएं, जिसमें व्यापार मंडल पूरा सहयोग करेगा। बताया कि जीएसटी के छापेमारी में किसी व्यापारी पर किसी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया जाए।