BareillyCarrer/EducationLatestUttar Pradesh

राज्यपाल ने मेधावियों को बाँटे मेडल,कड़े सुरक्षा घेरे में रही आनंदी बेन पटेल

बरेली । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गुरुवार को 20 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षा व मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय और कॉलेजों से जुड़े 84 टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए । इनके अलावा 77 पीएचडी छात्रों व 4500 सामान्य छात्रों को डिग्रियां सौंपी ।

Capture2022 12
मेधावियों को मेडल बढ़ती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

मेडल व डिग्रियाँ पाकर टॉपर और पीएचडी करने वाले छात्र छात्राए ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे ।इस दौरान मंच पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ,राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी,विशिष्ट अतिथि सांसद संतोष गंगवार ,कुलपति के.पी.सिंह व भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान डायरेक्टर गांधी नगर गुजरात के रजत मूना ने भाषण दिया । दीक्षांत समारोह में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय को विदेशी फूलों से सजाया गया। सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय कैंपस और आसपास 1 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार का भी शुभारंभ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया ।इसी में दीक्षांत समारोह आयोजित हुए ।समारोह में 650 लोगों को आमंत्रित किया गया था ।विश्वविद्यालय कैंपस के सभी शिक्षक, विभागाध्यक्ष, डीन के अलावा विश्वविद्यालय के कॉलेजों के सभी प्राचार्य कोविड को देखते हुए मास्क की अनिवार्यता के साथ शामिल हुए ।

Capture2022 12
संबोधन के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

आपको बता दें कि महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 6 लाख छात्र विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में अध्यन करते हैं। जबकि बरेली के इस कैंपस में 3010 छात्र छात्राएं हैं। यहाँ 25 विभाग हैं, जिनमें 120 प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 20 जनवरी 1974 को बरेली विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!