BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

गौकशी के वांछित 3 अभियुक्तों को पुलिस ने धरा

बरेली । बरेली की देवरनिया पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है आरोप है कि तीनों गिरफ्तार व्यक्ति थाना देवरनिया में बीती 25 अगस्त को पंजीकृत हुए गौकशी के मुकदमे के वांछित अभियुक्त हैं। पुलिस का कहना है कि इन तीनों के पास से गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं,तथा एक गाड़ी यामाहा क्रक्स भी बरामद हुई है।

IMG 20230827 WA0010
पुलिस गिरफ्त में खड़े गौकशी के तीनों वांछित अभियुक्त

आरोप है कि थाना देवरनिया में बीती 25 अगस्त को 3/5/8 सीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसके वांछित अभियुक्त कल्लू उर्फ कलुआ पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम गौटिया कस्बा रिछा थाना देवरनिया , तस्लीम उर्फ गन्ठा पुत्र वसीम निवासी मोहल्ला मस्तान कस्बा रिछा थाना देवरनिया व बिलाल पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम मुंडिया नसीर थाना बहेडी थे। देवरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को रविवार को रात्रि 2:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!