BareillyHealth/FitnessLatestUttar Pradesh

छात्र , छात्राओं को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का भ्रमण कराया

बरेली : एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय बरेली में ट्रांजिशनल करिकुलम के अंतर्गत प्राचार्य प्रोफेसर डी.के. मौर्य के निर्देशन में डॉ.दीपशिखा जोशी , डॉ.अजय कुमार यादव ,डॉ.नितिन शर्मा, डॉ.प्रणव गौतम एवं डॉ. अरुणेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शैक्षणिक टूर का आयोजन किया गया। छात्र एवं छात्राओं को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली का भ्रमण कराया गया। वहां पर वहिरंग, अंतरंग विभाग एवं विभिन्न विभागों का भ्रमण किया गया साथ ही साथ जैव रासायनिक लैब में उपस्थित विभिन्न आधुनिक उपकरणों का अवलोकन किया गया।

वन्य प्राणी उद्यान में विभिन्न प्रजातियों के पशु छात्रों ने देखे एवं उन पर किए जाने वाले शोध कार्यों की भी जानकारी प्रदान की गई। संस्थान में उपस्थित म्यूजियम का भी छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया। पादप वाटिका में अनेक औषधि पौधे देखने को मिले, वहां सौ से अधिक औषधीय पौधे एवं वृक्ष छात्रों को दिखाए गए, जिसमें कैथ, बालामखीरा, बहेड़ा, चन्दन आदि दिखाए एवं उनके चिकित्सकीय गुण कर्मों के बारे में भी छात्र एवं छात्रों को बताया गया।

खबर मे क्या क्या

P IMG 20231211 WA0044

 

प्राचार्य प्रोफेसर डी. के. मौर्य ने बताया कि समय-समय पर महाविद्यालय की ओर से इस तरह के शैक्षणिक टूर का आयोजन किया जाता रहा है जिससे कि छात्रों के व्यक्तित्व एवं शैक्षणिक स्तर का सर्वांगीण विकास हो सके। डॉ.संतोष कुमार ने बताया की दिनांक 22 नवंबर 2023 से चले 15 दिवसीय ट्रांजिशनल करिकुलम का आज समापन हो गया। इस 15 दिवसीय कार्यक्रम को प्राचार्य प्रो. डी. के. मौर्य. के निर्देशन मे गठित समिति प्रो. योगेश कुमार, डॉ.अजय यादव, डॉ.प्रणव गौतम द्वारा सम्पन कराया गया! कार्यक्रम की रुपरेखा डॉ. संतोष कुमार ने बनाई, संस्था मे कार्यरत समस्त शिक्षकों द्वारा सहयोग किया गया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!