धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती
बरेली । आज बरेली पुलिस ऑफिस में धूमधाम से गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को मनाया गया। बरेली पुलिस ऑफिस में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गांधी जी के विचारों को लोगों को बताया।
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि गांधीजी एक गीत को हमेशा गाया करते थे “रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम”ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान!! एसपी देहात ने बताया कि अगर गांधी जी के बताए रास्ते पर लोग चलने लगे तो भेदभाव ऊंच-नीच सभी खत्म हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि ईश्वर को चाहे अल्लाह के नाम से पुकारा जाता है चाहे वह भगवान के नाम से पुकारा जाता है हम सभी एक ही ईश्वर की पूजा करते हैं और वो एक ही है। उनका कहना है कि।चाहे वो किसी जाति का हो चाहे किसी भाषा का बोलने बाला हो इस धरती पर रहने बाला हर व्यक्ति एक ही ईश्वर को मानता है केवल उसके नाम अनेक हैं।ऐसे ही उनका कहना है कि लोगों सद्बुद्धि मिले जिससे कि वो गलत रास्ते को त्याग कर सही रास्ते को अपनाएं।