गलत ऑपरेशन किए जाने की डीएम ,एसएसपी से की शिकायत
Bareilly : एक निजी अस्पताल में महिला ने पित्त की थैली निकलवाने का ऑपरेशन कराया, महिला का कहना है कि ऑपरेशन के बाद उसका ना तो दर्द खत्म हुआ और ना ही जख्म भरा उसने जब इस बाबत अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से शिकायत की तो उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया।
भोजीपुरा के गांव जादोंपुर की रहने वाली फातिमा पत्नी मुंशी ने अपने पित्त की थैली का ऑपरेशन बीती 5 डेलापीर 100 फुटा रोड स्थित फैज अस्पताल में कराया था। ऑपरेशन कराने के बाद उसको दर्द हुआ और जख्म भी नहीं भरा इस संबंध में ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर फिरोज खान से बार-बार फातिमा ने अपनी तकलीफ बताई,लेकिन वह आनाकानी करते रहे और फातिमा से डेढ़ लाख रुपये इलाज के नाम पर ऐंठ लिए । फातिमा का आरोप है कि डॉक्टर फ़िरोज़ खान और डॉक्टर ग़यासुर रहमान ने उसको अस्पताल से धक्का देकर निकाल दिया और कहा कि दोबारा आये तो अच्छा नहीं होगा।
फातमा का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा उसके जीवन से खिलवाड़ किया गया है।ऐसे डॉक्टर समाज के लिए बहुत घातक हैं। उसका ऑपरेशन गलत हुआ है । जिसकी वजह से उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और नाजुक बनी हुई है।महिला ने डीएम से शिकायत की है, कि अस्पताल के डाक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।