Health/FitnessBareillyLatestUttar Pradesh

मेदांता हॉस्पिटल का 20 अगस्त को बरेली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

बरेली। विश्व ख्याति प्राप्त मेदांता हॉस्पिटल का आगामी 20 अगस्त को बृहद स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। यह स्वास्थ्य शिविर शनिवार को रामपुर गार्डन के जैन मंदिर के निकट संजय कम्युनिटी हाल पर लगने जा रहा है जिसका आयोजन महावीर निर्वाण समिति रामपुर गार्डन बरेली द्वारा किया जा रहा है।

आगामी 20 अगस्त को लगने वाला विश्व प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल का यह शिविर पूर्णतया निशुल्क रहेगा इसमें शुगर ,ईसीजी, बीएमआई ,बीएमडी आदि की जांच भी की जाएंगी।

खबर मे क्या क्या

संस्था के कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र जैन ने बताया कि इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के मस्तिष्क रोग हृदय रोग हड्डी रोग और डाइटिशियन संबंधित विशेषज्ञ उस दिन अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे।

इस कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि कैंप में नाक ,कान ,गला रोग, दंत रोग, स्त्री रोग आदि के विशेषज्ञ भी रहेंगे, उन्होंने आगे बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 1 वर्ष से लंबित है, कोरोना कॉल आदि अन्य वजहों से यह कैंप बहुत समय से टला था किंतु अब यह विशेष अवसर हम बरेली वासियों को मिलने वाला है।

कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट सतेंद्र जैन ने बरेली व आस पास के क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि कैंप में आकर के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त के अलावा समिति के मनीष जैन, आर.सी जैन, अतुल जैन, मुकेश जैन, राजकुमार जैन आदि भी उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!