BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पुलिस मुठभेड में अर्जुन उर्फ युवराज सिंह सहित 4 गिरफ्तार

बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर अभियुक्त अर्जुन उर्फ युवराज सिंह को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, उसके कब्जे से तमन्चा व कारतूस बरामद हुआ है। घटना में शामिल उसके तीन अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस मुठभेड में अर्जुन उर्फ युवराज सिंह सहित चार को किया गिरफ्तार

खबर मे क्या क्या

प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी व उनकी टीम ने अभियुक्त अर्जुन उर्फ युवराज सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी थाना को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

बुधवार को सौरभ गंगवार पुत्र महेन्द्रपाल निवासी मोहल्ला लोधीनगर कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली हाईवे स्थित कृष्णा ढाबा पर भोजन के लिये बैठे थे कि उसी समय अर्जुन उर्फ युवराज अपने 5 दोस्तों के साथ स्कार्पियों गाड़ी से कृष्णा ढाबा पर पहुंचे तो उनका खाने को लेकर इनका आपस में विवाद हुआ। अर्जुन सिंह उर्फ युवराज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सौरभ गंगवार पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया जिसमें वह बाल-बाल बचे ,जिसकी सूचना सौरभ गंगवार ने थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को दी।

पुलिस मुठभेड में अर्जुन उर्फ युवराज सिंह सहित चार को किया गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अभियुक्त अर्जुन उर्फ युवराज

इस प्रकरण में वादी की तहरीर पर अर्जुन उर्फ युवराज ,विनय कश्यप ,अजय गंगवार ,रौनक कुमार, शिव कुमार और दीपक गंगवार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।सूचना पर चौकी प्रभारी राजेश कुमार मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर आरोपियों की तलाश करने पहुंचे , तो पुलिस को देखते ही अर्जुन उर्फ युवराज ने तमंचे से फायर किया एवं स्कार्पियों गाड़ी में बैठकर तंमचा लहराते हुए भागे, जिनको रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन स्कार्पियों चालक द्वारा पुलिस के चीता मोबाइल को भी टक्कर मारने का प्रयास किया गया, फिर स्कॉर्पियो को रास्ता बाधित कर रोकने का प्रयास किया ,लेकिन तमंचा लहराते हुए व गाड़ी में रखे डंडों को लहराते हुए भागने लगे जिससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

पुनः वापस लौटकर ग्राम कुरतरा होते हुए सतुईया खास की तरफ भागे, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो अर्जुन उर्फ युवराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में अर्जुन के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया लेकिन अर्जुन सिंह उर्फ युवराज के 2 साथी शिव कुमार पुत्र बादाम सिंह निवासी ग्राम ठिरिया ठाकुरान थाना सीबीगंज , अजय गंगवार पुत्र किशनलाल गंगवार निवासी ग्राम भोलापुर थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली भागने में सफल रहे।

पुलिस ने अर्जुन उर्फ युवराज सिंह सहित 4 अभियुक्तों को मय स्कार्पियों गाडी के पकड़ लिया गया। अर्जुन उर्फ युवराज सिंह के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ,एसएसआई पुष्पेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत , एसआई रोहित , कुमार हेड कांस्टेबल संजीव सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार चौधरी , कांस्टेवल कपिल कुमार चौधरी, कांस्टेवल मोहम्मद इरशाद सरवर, कांस्टेवल कौशिन्द्र सिंह गुर्जर शामिल रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!